Google | symbolic image
Noida News : नोएडा स्थित एक जर्मनी की कंपनी के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें यूनाइटेड किंगडम की एक कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर 1 करोड़ 55 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। ठगी की रकम कई विदेशी बैंक खातों में भेजी गई है। इस मामले में कंपनी ने पुलिस से शिकायत की और साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच जारी है और आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
कई देशों में आयात-निर्यात का काम करती है कंपनी
जानकारी के मुताबिक, जर्मनी की बारटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की नोएडा के सेक्टर-62 स्थित परीक्षा भवन में शाखा है, जो जर्मनी की सहायक कंपनी है। यह कंपनी इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार उत्पादों का कारोबार करती है और कई देशों में आयात-निर्यात का काम करती है। नोएडा स्थित इस कंपनी का यूनाइटेड किंगडम की मेसर्स पीएससी वोडेक लिमिटेड के साथ दूरसंचार उत्पादों की खरीद-बिक्री का काम है।
दोनों कंपनियों के बीच ईमेल के माध्यम से हुई थी बातचीत
इस साइबर ठगी के दौरान दोनों कंपनियों के बीच ईमेल के माध्यम से बातचीत हुई थी। नोएडा की कंपनी ने यूके की कंपनी को बताया कि उत्पाद खरीद के बाद 30 दिनों के भीतर भुगतान बार्कलेज बैंक के खातों में किया जाएगा। लेकिन इसी दौरान साइबर ठगों ने यूके की कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर ली और नए बैंक खातों का विवरण भेजा। हैक किए गए ईमेल में सभी विवरण, जैसे विषय, ईमेल बॉडी और नाम पहले भेजे गए मेल के जैसे ही थे, जिससे यह ठगी का शिकार होने वाली कंपनी को धोखा दिया गया और रकम नए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई।
फोन पर बातचीत से ठगी का हुआ खुलासा
इसके बाद, साइबर ठगों के झांसे में आकर नोएडा स्थित कंपनी ने 1 करोड़ 55 लाख रुपये बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। 12 दिसंबर 2024 को जब यूके की कंपनी से रकम भेजने का रिमाइंडर आया, तो दोनों कंपनियों के बीच फोन पर संपर्क हुआ और तब इस साइबर ठगी का खुलासा हुआ। इसके बाद, नोएडा स्थित कंपनी ने गृह मंत्रालय के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और अब इस मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।