Google Image | Symbolic Image
Noida News : नोएडा में सेक्टर-104 स्थित एक सोसायटी की लिफ्ट में महिला मेड से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मेड की मालकिन ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाते हुए शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना सेक्टर-39 पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लिफ्ट में की छूने की कोशिश
सेक्टर-104 स्थित एटीएस वन हेमलेट सोसायटी में एक महिला परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके फ्लैट में उसके दो बच्चे और महिला मेड रहती हैं। पति काम के सिलसिले में बाहर रहता है। इसी सोसायटी में 48 वर्षीय हिमांशु गोगिया अपनी बहन के साथ रहता है। दोनों अविवाहित हैं। महिला का आरोप है कि हिमांशु काफी समय से उसकी घरेलू सहायिका पर बुरी नजर रख रहा है। घरेलू सहायिका जब भी बाजार या अन्य जगह जाती है तो हिमांशु उसका पीछा करता है। लिफ्ट में उसे छूने की कोशिश करता है।
आरोपी करतूत सीसीटीवी में कैद
आरोप है कि उसने लिफ्ट में घरेलू सहायिका से छेड़छाड़ भी की। महिला के साथ हिमांशु की करतूत सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को घटना की फुटेज भी मुहैया कराने का दावा किया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।