Sunday, December 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़Ground report:- पटवारियों ने ऑनलाइन काम का किया बहिष्कार, शासन से कर...

Ground report:- पटवारियों ने ऑनलाइन काम का किया बहिष्कार, शासन से कर रहें हैं इन चीजों की मांग

जांजगीर चांपा:- जिले में राजस्व पटवारी बीते 6 महीनों से ऑनलाइन कार्यों का विरोध कर रहे हैं, जिसके तहत वे पहले चरण में काली पट्टी लगाकर काम कर रहे थे, लेकिन अब वह सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं. ऐसे में किसानों के बहुत से ऑनलाइन कार्य नहीं हो पा रहे है. जिसके कारण नामांतरण से लेकर फौती काटने तक काम बंद हो गया है. केवल ऑफलाइन कार्य जैसे सीमांकन, आय व जाति निवास के लिए प्रतिवेदन बनाने का ही काम कर रहे हैं.

शासन ने ऑनलाइन कार्य के दिए निर्देश
आपको बता दें, कि छत्तीसगढ़ शासन ने भुइयां सॉफ्टवेयर में सभी काम डिजिटल व ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं, जिससे पटवारी संघ ने शासन से कम्प्यूटर या लैपटॉप, ऑफिस, सहायक व इंटरनेट भत्ता की मांग की है, क्योंकि वर्तमान में साधन की काफी कमी है. 80 प्रतिशत कार्य ऑनलाइन हो गया है, लेकिन शासन की तरफ से कोई भी सुविधा नहीं मिलती है. सभी खर्चे पटवारी अपने खुद से उठाते हैं.

शासन को देना होगा संसाधन
इस संबंध में पटवारी डानेंद्र सिंह राठौर ने बताया, कि जब तक शासन डिजिटल काम कराएगा, तो इसके लिए पहले साधन एवं संसाधन देना होगा, उसके बाद ही डिजिटल काम हो सकेगा. इन मांगों के कारण प्रदेश भर के पटवारी काला फीता बांधकर काम रहे थे, शासन द्वारा पटवारियों पर काम का दबाव बना दिया गया है, जिससे पटवारियों द्वारा 15 दिसंबर तक का समय दिया गया था, लेकिन उनकी मांगो पर विचार नहीं किया गया. जिससे कि 16 दिसम्बर से सभी पटवारियों ने ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार कर दिया है.

80 प्रतिशत कार्य हो चुके हैं ऑनलाइन
बता दें कि, राजस्व विभाग में अब सभी प्रकार के काम ऑनलाइन हो चुके हैं, दस्तावेज दुरूस्तीकरण, नामांतरण, फौती काटना, बंटवारा से लेकर नक्शा बटांकन का काम भी ऑनलाइन हो गया है. ऐसे में पटवारियों के पास 80 प्रतिशत ऑनलाइन कार्य होता है, जिसके चलते बहुत से कार्य नहीं हो पा रहे है. वहीं वर्तमान में धान खरीदी का समय है. इसमें उन किसानों को परेशानी हो रही है जिनकी गिरदावरी में छूट गया है या फिर नाम कट गया है. ऐसे किसानों को धान बेचने में परेशानी हो रही है.

पटवारियों का कहना है, कि ऑनलाइन कार्य करने के लिए कंप्यूटर सेट, ऑफिस व इंटरनेट भत्ते की मांग की जा रही है, इसीलिए ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं. और जब तक ये सुविधा नहीं मिलती है, तब तक ऑनलाइन कार्य नहीं किया जाएगा.

Tags: Chhattisgarh news, Ground Report, Janjgir champa election

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments