tricity today | Weather Update
Noida News : दिल्ली एनसीआर का मौसम जल्दी बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 दिसंबर को राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण गरज और चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इस बारिश से प्रदूषण के स्तर में थोड़ी राहत मिल सकती है, हालांकि ठंड बढ़ने की संभावना भी है। इस दिन अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। वहीं राजधानी के आस-पास के शहरों में भी इसका असर देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं आज दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल।
जानें नोएडा में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार,दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है। वहीं राजधानी में रविवार को सुबह-शाम हल्का कोहरा और धुंध छाए रहने के आसार हैं, दिन आसमान साफ रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिल्ली में 24 दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना है।
26 और 27 दिसंबर को हो सकती है हल्की बारिश
नोएडा में 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। 27 दिसंबर को कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में न्यूनतम तापमान लगभग 9-10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान क्रमशः 24 और 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के 7 दिन के पूर्वानुमान के अनुसार, 23 से 25 दिसंबर तक इन दोनों शहरों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, 26 और 27 दिसंबर को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दिल्ली में बारिश की संभावना
वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में क्रिसमस से पहले, यानी 23 दिसंबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद, 26 दिसंबर को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। 27 दिसंबर को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। इन तारीखों के बीच, 24 और 25 दिसंबर को दिल्ली में घना कोहरा छा सकता है, जिसके चलते येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
राजधानी में हल्की धुंध और कोहरा देखा गया
राजधानी में शनिवार को सुबह और शाम हल्की धुंध और कोहरा देखा गया, लेकिन शुक्रवार के मुकाबले दृश्यता में खास अंतर नहीं था। शनिवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। वहीं, न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक था। राजधानी में नमी का स्तर अधिकतम 100 प्रतिशत और न्यूनतम 43 प्रतिशत रहा।
जानें ग्रैप लागू होने का पैटर्न
ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) का पहला चरण तब लागू होता है जब एक्यूआई 201 से 300 के बीच (खराब श्रेणी) होता है, दूसरा चरण 301 से 400 (बहुत खराब) होने पर, तीसरा चरण 401 से 450 (गंभीर) पर और चौथा चरण 450 से अधिक (बहुत गंभीर) पर लागू होता है। सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के मानकों के अनुसार, हवा में प्रदूषक कणों का स्तर सामान्य तब माना जाता है जब पीएम 10 का स्तर 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से और पीएम 2.5 का स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से कम होता है।