Sunday, December 22, 2024
Homeमध्यप्रदेशDamoh News: खड़े वाहन से टकराकर युवक की मौत, लोगों ने गुस्से...

Damoh News: खड़े वाहन से टकराकर युवक की मौत, लोगों ने गुस्से में फूंक दिया ट्रक, सात पर केस दर्ज


हादसे के बाद ट्रक में तोड़फोड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार की मौत के बाद कुछ लोगों ने ट्रक में आग लगा दी थी। इस मामले में पुलिस ने पथरिया भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुलदीप पटेल सहित सक्रिय कार्यकर्ता संदीप पटेल, कुलदीप पटेल, गोविंद पटेल, सरमन पटेल, मनोज अग्रवाल, हेमंत मिश्रा, छांवर नामदेव सहित सात लोगों पर मामला दर्ज किया है।

Trending Videos

बता दें कि 16 दिसंबर की रात पथरिया में आकाश बहेरिया की गढ़ाकोटा रोड पर खड़े ट्रक में टकराने से मौत हो गई थी। इसको लेकर गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी थी। इस मामले में पुलिस ने करीब 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें से पुलिस ने सात लोगों को आरोपी बनाया है। अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

थाना प्रभारी पर लगाए आरोप

ट्रक में आग लगाए जाने की घटना के बाद पथरिया थाने में रात का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवा थाना प्रभारी से वार्तालाप कर रहे हैं। जिसमें पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना देने के बाद भी पुलिस के देरी से पहुंचने को लेकर थाना प्रभारी से बहस कर रहे थे। साथ ही नगर में जुआ-सट्टा खेले जाने और शराब बिकने की बात कही जा रही है। थाना प्रभारी भी कुछ युवाओं को धमकाते चिल्लाते नजर आ रहे थे। इसमें जिन लोगों ने बहस की उन्हीं लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जो कि नगर में एक चर्चा का विषय बना है।

खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक

दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर जबेरा थाना के कलेहरा खेड़ा एवं गहरा गांव के बीच शनिवार रात दो ट्रक आपस में टकरा गए जिसमें एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक परसु पाल निवासी पलेरा टीकमगढ़ ने बताया कि ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीजी सीसी 7993 पर लोहा एंगल लोड करके रायगढ़ से ग्वालियर जा रहे थे। रात करीब 12 बजे कलेहरा खेड़ा के पास सड़क पर सामने से गोवंश का झुंड आ रहा था। जिसको बचाने के चक्कर में ट्रक आगे खड़े दूसरे ट्रक से टकरा गया। जिसमें मुझे मामूली सी चोटें आई हैं। गनीमत रही की क्लीनर साइट कोई नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments