{“_id”:”6767746589c0c6a4230811c8″,”slug”:”baba-mahakal-shines-with-sun-and-om-on-his-head-jai-shri-mahakal-echoes-in-bhasma-aarti-ujjain-news-c-1-1-noi1228-2442261-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ujjain News: मस्तक पर सूर्य और ॐ के साथ दमके बाबा महाकाल, भस्म आरती में गूंज उठा जय श्री महाकाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मस्तक पर सूर्य और ॐ के साथ दमके बाबा महाकाल, भस्म आरती मे गूंज उठा जय श्री महाकाल
विस्तार
श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज रविवार सुबह हुई भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का ॐ व सूर्य से आकर्षक शृंगार किया गया। आज भस्म आरती में जय श्री महाकाल की गूंज सुनाई दी। साथ ही बाबा महाकाल को मखाने की माला से भी शृंगारित किया गया। आज जिसने भी इन दिव्य दर्शनों का लाभ लिया वह देखते ही रह गया। आज भक्तों को दर्शन देने के लिए बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। उसके बाद बाबा महाकाल की भस्म आरती धूमधाम से की गई।
Trending Videos
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि पौष माह कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि रविवार पर आज बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। उसके बाद सबसे पहले भगवान को गर्म जल से स्नान, पंचामृत अभिषेक करवाने के साथ ही केसर युक्त जल अर्पित किया गया। आज बाबा महाकाल सूर्य और ॐ से शृंगारित हुए। जिसके बाद फिर पूजन अर्चन के बाद बाबा महाकाल को महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म रमाई गई। भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का ऐसा शृंगार देख सभी अभिभूत हो गए। बाबा महाकाल के इस आलौकिक स्वरूप को सभी ने निहारा। श्रद्धालुओं ने इस दौरान बाबा महाकाल के निराकार से साकार होने के स्वरूप का दर्शन कर जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया।
कलेक्टर ने देखी सोमवती अमावस्या एवं नववर्ष की व्यवस्थाएं
30 दिसंबर 2024 को आने वाले सोमवती अमावस्या एवं अंग्रेजी नववर्ष 2025 पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ व अन्य अधिकारियों के साथ जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए जगह-जगह पेयजल, मेडिकल, अस्थाई शौचालय इत्यादि की चाक चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि वृद्धजनों और दिव्यांग जनों को सुगमतापूर्वक दर्शन हो सके इसका विशेष ध्यान रखें। हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम का प्रभावी ढंग से संचालन किया जाए। कलेक्टर सिंह ने मंदिर के आंतरिक परिसर में भी श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। मंदिर प्रशासक धाकड़ ने कलेक्टर को सोमवती अमावस्या व नववर्ष 2025 पर की जाने वाली विशेष व्यवस्थाओं जिसमे टेन्ट, पार्किंग, पेयजल, लड्डू प्रसाद काउंटर, लाइट, माइक, साउंड व्यवस्था, जूता स्टैंड, चिकित्सा, वाहन-व्हीलचेयर व ई-कार्ट, सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।