Sunday, December 22, 2024
Homeमध्यप्रदेशSagar News: शराबियों ने तोड़ी खेड़ापति माता की प्रतिमा, गांव में तनाव...

Sagar News: शराबियों ने तोड़ी खेड़ापति माता की प्रतिमा, गांव में तनाव का माहौल, पुलिस ने दर्ज किया मामला


घटना के बाद मंदिर के पास इकट्ठा हुए ग्रामीण।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सागर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम चोराडोंगरी में शराब के नशे में तीन लोगों ने खेड़ापति मंदिर में तोड़फोड़ कर प्रतिमा तोड़ दी। साथ ही दूसरी प्रतिमा फेंक दी। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। इस घटना की शिकायत ग्रामीणों ने महाराजपुर पुलिस थाने में की है। जिस पर पुलिस ने चोराडोंगरी गांव के ही तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। 

Trending Videos

चोराडोंगरी गांव के रहने वाले भागवत गौंड ने बताया कि शुक्रवार रात 9 बजे वह अपने घर पर थे। इस दौरान उन्हें खटपट की आवाज आई। उन्होंने जाकर देखा तो गांव के आदेश गौंड, संदीप गौंड और अरविंद गौंड शराब के नशे में मंदिर में खेड़ापति माता की मूर्ति तोड़ रहे थे। रात में डर के कारण कुछ नहीं कहा। शनिवार सुबह गांव के गोपाल यादव, शिवराज यादव, राजेंद्र घोषी और सरपंच प्रतिनिधि थान सिंह लोधी को बताया कि तीनों ने खेड़ापति की मूर्ति तोड़ी है। जिससे सभी की भावनाएं आहत हुईं हैं। शनिवार सुबह सभी ग्रामवासी थाना पहुंचे। जहां तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है।

प्रतिमा तोड़ी

सरपंच प्रतिनिधि थान सिंह ने बताया कि चोराडोंगरी में पांच गांव आते हैं, जहां अवैध रूप से शराब बिक रही है। जो लोग शराब नहीं पीते उनका गांव से निकलना मुश्किल हो जाता है। शराबियों का आतंक अधिक रहता है। भागवत यादव ने बताया कि मामले की रिपोर्ट महाराजपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई है। जिसमें बीएनएसकी धारा 298,324 (4) के तहत मामला दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments