{“_id”:”676644c247b8cb83750a3b8c”,”slug”:”rewa-news-miscreants-made-a-video-of-a-couple-in-objectionable-condition-and-extorted-money-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewa: आपत्तिजनक हालत में थे युवक-युवती, बदमाशों ने चुपके से बनाया वीडियो, फिर किया ब्लैकमेल, रखी ये डिमांड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मामले की जानकारी देते जांच अधिकारी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रीवा जिले में एक महिला अपराध के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। एम्बुलेंस में दुष्कर्म और भैरव बाबा मंदिर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद अब एक और वीडियो ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। पिकनिक स्पॉट पर आपत्तिजनक हालत में युवक-युवती का वीडियो बनाकर बदमाशों ने पैसे ऐंठे और वीडियो भी वायरल कर दिया। हालांकि अब तक इस मामले में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस वीडियो की पड़ताल में जुट गई है।
Trending Videos
रीवा जिले में एक बार फिर गुढ़ भैरव बाबा मंदिर में सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम देने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। आपको याद होगा कि पिछले महीने गुढ़ भैरव बाबा मंदिर में एक शादी शुदा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी।
एक बार फिर से रीवा जिले में उसी तरह की घटना का प्रयास बदमाशों द्वारा किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि इस घटना में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार वीडियो 6 दिन पुराना है। रीवा के पिकनिक स्पॉट पूर्वा वॉटरफॉल के पास प्रेमी जोड़ा संदिग्ध हालत में थे, जिसे देखकर कुछ बदमाश आए। पहले वीडियो बनाया और पैसे मांगने लगे। वीडियो में साफ-साफ देखा और सुना जा सकता है कि युवक युवती से पैसे की मांग की जा रही है। प्रेमी जोड़े पैसे देने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद बदमाश लड़की के साथ अमानवीय हरकत करने लगे। आगे क्या हुआ जानकारी अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
रीवा प्रशासन की तरफ से अभी इस विषय में जानकारी नहीं है कि इस वायरल वीडियो में कौन कौन है। कब तक में इनकी गिरफ्तारी होगी। अभी तक रीवा के गुढ़ भैरव बाबा मंदिर का दर्दनाक मंजर भुला नहीं की एक वीडियो वायरल हो गया जो खौफनाक है इस घटना से पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई है।
पूरे मामले पर रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है और वीडियो में दुष्कर्म जैसे वरदात होना नहीं पाया जा रहा और अब तक इस मामले पर फरियादी ने कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है। वहीं रीवा एसपी ने मीडिया ई माध्यम से अपील की है कि फरियादी पुलिस का सहारा ले हम उनकी पहचान को गुप्त रखेंगे।