Google Image | Symbolic Image
Noida News : नोएडा का एक थाना प्रभारी सस्पेंड हो गया है। युवती के साथ रेप के मामले में लापरवाही बरतने पर साइबर क्राइम थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया। वहीं, युवती की तहरीर पर सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी रवि ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
नोएडा सेक्टर-80 में स्थित एक कंपनी में युवती काम करती है। युवती का आरोप है कि रवि ठाकुर ने एक माह पहले उसे अपने साथ चलने के लिए कहा। मना करने पर उसने कनपटी पर तमंचा सटा दिया। इसके बाद रवि युवती को सोरखा स्थित एक घर पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने इसका वीडियो भी बनाया। पीड़िता ने जब मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। युवती केस दर्ज कराने के लिए साइबर क्राइम थाने पहुंची।
आगे की जांच कर रही पुलिस
थाना प्रभारी ने इस मामले में नहीं ही कोई कार्रवाई की और ना ही सेक्टर-113 थाने में इसकी सूचना दी। उच्च पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सही से एक्शन नहीं लेने पर साइबर थाना प्रभारी विजय गौतम को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।