Google Image | Symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर-58 क्षेत्र स्थित रजत विहार सोसाइटी के बाहर एक नवजात बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इसलिए बच्ची को कूड़े में फेंका
बताया जा रहा है कि यह घटना लोक-लज्जा के डर से की गई प्रतीत होती है। लोगों का कहना है कि बच्ची की मां ने सामाजिक बदनामी से बचने के लिए उसे जन्म के तुरंत बाद कूड़े में फेंक दिया होगा। ठंड की वजह से नवजात की मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बच्ची के माता-पिता और दोषियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।