जांजगीर चांपा. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 341 पदों के लिए वैकेंसी निकली है, जिसकी ऑनलाइन आवेदन सीजीपीएससी के द्वारा लिया जा रहा है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अक्टूबर से 21 नवंबर 2024 तक आवेदन मंगाए गए थे. वहीं, ऐसे युवा जो आवेदन नहीं कर पाए थे, उन अभ्यर्थी को एक और मौका मिल गया है, और अब फॉर्म भरने की प्रक्रिया फिर शुरू हुई जिसमें आवेदन 25 दिसंबर तक किए जा सकते वहीं ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 26 व दिसंबर तक होगा, शुल्क के साथ त्रुटि सुधार 28 दिसंबर को होगा.
इस भर्ती में पहले सभी वर्ग में पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 168 सेमी मांगी गई थी, और सीना बिना फुलाने पर 81 सेमी और फुलाने पर 86 सेमी मांगा गया था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को ऊंचाई में 05 सेमी की छूट दी गई है, इससे अब 163 सेमी हाईट वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं सीने के माप में भी इस वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है, अब सीना बिना फुलाए 78 सेमी व फुलाने पर 83 सेमी होना चाहिए. इस संशोधन के बाद दोबारा आवेदन का अवसर दिया गया है. जिसे 25 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती, जानें योग्यता
सीजीपीएससी के द्वारा कुल 341 पदों पर भर्ती की जानी है, इसमें 278 पद एसआई के हैं, इसके साथ ही 19 पद सूबेदार, 11 पद उप निरीक्षक (विशेष शाखा), 14 पद प्लाटून कमांडर, 4 पद उपनिरीक्षक (अंगुल- चिन्ह), 1 पद उपनिरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), 5 पद उपनिरीक्षक (कंप्यूटर) और 9 पद उपनिरीक्षक (साइबर क्राइम) के पद शामिल है. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता में सूबेदार, एसआई, एसआई (विशेष शाखा) और प्लाटून कमांडर के पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है. एसआई (अंगुल-चिन्ह), एसआई (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ बीएससी या समकक्ष, एसआई (कंप्यूटर) और एसआई (साइबर क्राइम) के लिए बीसीए या बीएससी कंप्यूटर या समकक्ष योग्यता मांगी गई है.
Tags: Chhattisagrh news, Government jobs, Job news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 10:55 IST