Tricity Today | Symbolic
Noida News : नोएडा प्राधिकरण लगातार शहर को नंबर वन बनाने में जुटा हुआ है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसकी वजह गांव में हो रखे अतिक्रमण भी है। अगर बात करें सेक्टर 49 में स्थित बरौला गांव की तो यहां पर गलियों में जगह-जगह कूड़े का ढेर है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। नोएडा प्राधिकरण की हेल्थ डिपार्टमेंट ने अवैध अतिक्रमण को तोड़ने के लिए सिविल विभाग को चिट्ठी लिखी है।
ग्रामीणों का आरोप
यह चिट्ठी करीब 1 महीने पहले लिखी गई थी। हालांकि, इस चिट्ठी के बावजूद सिविल विभाग के वर्क सर्कल 3 ने कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कुछ लोगों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा है। अधिकतर अतिक्रमण प्राधिकरण के बनाए गए नालों पर किया गया है। इस वजह से गांव का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। गांव में पढ़ने वाले बच्चों को गंदे पानी से गुजर कर स्कूल जाना पड़ता है।
कैसे होगा नोएडा नंबर वन?
ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत नोएडा प्राधिकरण से कई बार की गई है। इसके बावजूद गांव में नालियों की सफाई पर जोर नहीं दिया जा रहा। अगर यही हाल रहा तो नोएडा नंबर वन कैसे होगा? उनका कहना है कि प्राधिकरण में शिकायत करने के बाद हेल्थ डिपार्मेंट अतिक्रमण की बात कहकर पल्ला झाड़ लेता है। वहीं, वर्क सर्किल 3 के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते। फिलहाल हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से लिखी गई चिट्ठी सोशल मीडिया पर है।