Sunday, December 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ की वो बेस्ट जगह, जहां आपकी सर्दियां बन जाएगी यादगार, खर्च...

छत्तीसगढ़ की वो बेस्ट जगह, जहां आपकी सर्दियां बन जाएगी यादगार, खर्च भी न के बराबर

जांजगीर चांपा:- साल 2024 का अंतिम माह दिसंबर का महीना चल रहा है, ठंड भी जोरों पर है. वहीं नया साल भी आने वाला है. इस ठंड के समय और नए साल में लोग कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बनाते हैं और आसपास पिकनिक भी बनाने जाते हैं. अगर आप भी पिकनिक मनाने के लिए शहर से दूर नदी या पहाड़ों पर घूमने जाने के लिए प्लान बना रहे हैं. तो जांजगीर चांपा जिले में हसदेव नदी के किनारे देवरी पिकनिक स्पॉट बहुत ही प्रसिद्ध जगह है, जहां पिकनिक मनाने के लिए बहुत ही सुंदर जगह है.

पिकनिक स्पॉट की खास बातें यह हैं कि यहां पिकनिक पर आने वालों के लिए कार बाइक पार्किंग की भी सुविधा है. फोटो के शौकीन लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है जो कांच की बोतलों में रंग बिरंगे पानी भरकर पेड़ पर लटकाया गया है. सेल्फी प्वाइंट के रूप में बहुत ही आकर्षित करता है. साथ ही पिकनिक में खाना बनाने के लिए गांव से आप लकड़ी भी खरीद सकते है. वहीं, अगर आपको तैरना आता है, तो आप यहां नहा भी सकते हैं. लेकिन यहां कोई अनहोनी न हो इसके लिए बच्चे को नहाना मना है. यहां नदी की पानी का बहाव बहुत ही तेज है और चट्टानों जैसे पत्थर खतरा हो सकता हैं इसलिए यहां सम्भल कर नहाएं और अपना पिकनिक एंजॉय करिए.

फोटो शूट के लिए बेस्ट जगह
यह देवरी पिकनिक स्पॉट जांजगीर जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर और बिलासपुर से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं, यहां आपको बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिलेगा. जहां पर हसदेव नदी में बहता हुआ पानी, बड़े-बड़े पत्थर के साथ फोटो शूट करने में भी काफी अच्छा लगता है. यहां पिकनिक मनाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. जिसमें दोस्त, फैमिली, स्कूल से ग्रुप में पिकनिक मनाने आते हैं

FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 14:46 IST

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments