Sunday, December 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़Ground report: सड़कों पर गड्ढे, नही हुआ डामरीकरण, लोग परेशान

Ground report: सड़कों पर गड्ढे, नही हुआ डामरीकरण, लोग परेशान

Ground Report: शहर में सड़कों का डामरीकरण नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई सड़कें उखड़ गई हैं, जिनमें गौरव पथ की सड़क भी शामिल है, जिसकी मरम्मत अभी तक नहीं कराई गई है, पैच वर्क का काम अधूरा है, लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से शहर की सड़कों का मरम्मत किया जाना है, लेकिन नगर निगम द्वारा अभी तक काम शुरू नहीं कराया गया है।

सड़कों पर हो चुके हैं गड्ढे
शहर की सड़कों के डामरीकरण का काम, अभी भी अधूरा पड़ा है. गौरव पथ के साथ ही शहर की अधिकांश सड़कों में गड्ढे हो चुके हैं, पैच वर्क का ऑर्डर जारी किया जा चुका है लेकिन अभी तक पैचवर्क का कार्य नहीं कराया गया है, जिसके कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. गाड़ियां सड़कों पर अस्त व्यस्त होकर चल रही हैं.

22 सड़कों के लिए 10 करोड़ हुए स्वीकृत
बता दें कि नगर निगम ने शहर की 22 सड़कों के डामरीकरण के लिए, लगभग 10 करोड रुपए की स्वीकृति दी है, लेकिन अभी तक डामरीकरण का कार्य नहीं कराया गया है, इसके साथ ही पैच वर्क भी नही कराया गया है.

वार्डों के ये हैं हालात
नगर निगम में 51 वार्ड हैं. 51 वार्डों में सड़कों का जाल बिछा हुआ है, जिसमें से अधिकांश सड़कें अब गड्ढे में तब्दील होती जा रही हैं, कई सड़कों में मरम्मत और पैच वर्क का कार्य होना है, लेकिन अभी भी यह कार्य नगर निगम के द्वारा नहीं किया गया है.

Tags: Rajnandgaon news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments