- December 20, 2024, 12:17 IST
- chhattisgarh NEWS18HINDI
Gerbera Cultivation: राजनांदगांव जिले के कोलियापुरी के एक किसान गिरीश देवांगन के द्वारा जरबेरा फूल की खेती एक एकड़ के अपने खेत में की जा रही है. किसान के द्वारा उद्यानिकी विभाग के सहयोग से पॉलीहाउस का निर्माण कर जरबेरा फूल लगाया गया है. इससे अच्छी खासी इनकम को हो रही है, राजनांदगांव, दुर्ग और नागपुर में किसानों के द्वारा इस फूल को बेचा जा रहा है और किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं.