Sunday, December 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़बहस करते-करते बौखला गए पति-पत्नी, एक-दूसरे पर डाला पेट्रोल, लगा दी आग,...

बहस करते-करते बौखला गए पति-पत्नी, एक-दूसरे पर डाला पेट्रोल, लगा दी आग, फिर…

सूरज कुमार गुप्ता, बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से दिल दहला देने वाली खबर है. यहां पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. उनकी चीखें सुनकर पड़ोसी पहुंचे. यहां नजारा देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने किसी तरह आग बुझाई और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. अस्पताल में दोनों की गंभीर हालत बनी हुई है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने दोनों के बयान ले लिए हैं.

गौरतलब है कि यह घटना बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी इलाके की है. यहां मदनपुर गांव में मोहम्मद शमशाद और पत्नी जुलेखा बेगम के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई. धीरे-धीरे यह बहस विवाद में बद लगई. यह लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट करने के बाद पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. दोनों आग की लपटों से घिर गए. उनकी चीखें मोहल्ले में गूंजने लगीं. उनकी दर्दनाक चीखें सुनकर सुनकर पड़ोसी घर की ओर दौड़े.

पड़ोसियों के उड़ गए होश
यहां आते ही पड़ोसियों के होश उड़ गए. उन्होंने पानी डालकर आग बुझाई. इस दौरान पति-पत्नी जमीन पर पड़े तड़पते रहे. इसके बाद पड़ोसी उन्हें लेकर वाड्रफनगर सिविल अस्पताल पहुंचे. यहां जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है. दोनों की आखें मिलाकर 60 फीसदी शरीर जल चुका है. यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

घटना की वजह स्पष्ट नहीं
इधर, वाड्रफनगर के एसडीओपी रामावतार ध्रुव ने कहा कि पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली कि पति-पत्नी गंभीर हालत में यहां आए हैं. इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. यहां पता चला कि दोनों ने एक-दूसरे को जिंदा जलाया है. हालांकि, ये समझ के परे है कि इसकी वजह क्या रही. पुलिस ने उनके बयान ले लिए हैं. इस मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. अभी दोनों की हालत ठीक नहीं है.

FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 13:04 IST

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments