खेम नारायण शर्मा, नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के बीहड़ इलाकों में भालुओं का आतंक छा गया है. यहां भालू देखते ही इंसानों पर हमला कर रहे हैं. इनके डर से ग्रामीणों ने खेतों में जाना करीब-करीब बंद कर दिया है. वे पूरी सुरक्षा के साथ ही घरों से निकल रहे हैं. ताजा मामले में भालुओं के झुंड ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. उनके हमले में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरी ओर, चूंकि, बीहड़ इलाका था, इसलिए घायल के घर तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी. इसलिए परिजनों को उसे कांवड़ में बैठाकर कुछ दूर एंबुलेंस तक जाना पड़ा. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. वन विभाग की टीम ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
गौरतलब है कि यह मामला नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर से करीब 25 किलोमीटर दूर गोमटेर के बीहड़ का है. इन बीहड़ों के जंगल में रहने वाला शंकर कश्यप भतीजे के साथ बांस काट रहा था. इतने में तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया. चाचा को भालूओं के हमले से घिरा देखकर भतीजे सियाराम के होश उड़ गए. उसेन दौड़कर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर भालूओं से ग्रामीण की जान बचाई. लेकिन, तब तक शंकर बुरी तरह जख्मी हो चुका था.
बीच में ही रुकी एंबुलेंस
इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल संजीवनी 108 पर कॉल किया. घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 एंबुलेंस गोमटेर गांव के लिए रवाना हुई. लेकिन, कुछ दूर जाने के बाद रास्ता खराब था. इसलिए वह बीच में ही रुक गई. घायल के परिजनों ने कांवड़ बनाई और उसे लेकर एंबुलेंस तक पहुंचे. यहां से एंबुलेंस की मदद से घायल घायल ग्रामीण को छोटेडोंगर लाकर भर्ती कराया गया. यहां उसका इलाज जारी है. परिजनों ने बताया कि शख्स की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. उनके इलाके में भालुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 11:54 IST