Sunday, December 22, 2024
Homeदिल्लीसंसद में अंबेडकर का मुद्दा : डॉ. महेश शर्मा ने कांग्रेस को...

संसद में अंबेडकर का मुद्दा : डॉ. महेश शर्मा ने कांग्रेस को घेरा, बोले- राहुल गांधी इस्तीफा दे

Tricity Today | प्रदर्शन




Noida News : भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान से राजनीति गरम है। अंबेडकर के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस दोनों आमने-सामने हैं। विरोध में विपक्ष ने संसद से लेकर सड़क तक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उधर, गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा समेत सभी सांसदों ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया। भाजपा सांसदों ने परिसर में नारे लगाए और बैनर थामे हुए थे, बैनर पर लिखा था कि बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एनडीए ने दिया अंबेडकर को सम्मान : महेश शर्मा

गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने न केवल अंबेडकर का अपमान किया, बल्कि उन्होनें चुनाव में हराने के लिए भी अपनी पूरी ताकत झोंकी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में बाबा साहब अंबेडकर की विरासत को सही मायनों में सम्मान मिला है। NDA के नेतृत्व में एससी/एसटी समुदायों के सशक्तिकरण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।

कांग्रेस का रवैया नकारात्मक : सांसद

सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने देश में जो माहौल पैदा किया है, वह गलत है। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न देने की बात हो, उनके जन्म स्थली या तीर्थ स्थलों को सजाने-संवारने का कार्य हो, इन सभी मामलों में कांग्रेस का रवैया नकारात्मक रहा है। इसके विपरीत, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर एक भाजपा कार्यकर्ता बाबा साहब के सम्मान में दृढ़ संकल्पित है और उनके योगदान को सही मान्यता देने के लिए निरंतर कार्यरत है। महेश शर्मा ने राहुल गांधी से इस्तीफा की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments