Sunday, December 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़परसाखोला, ऐसा झरना जहां जाते ही मन हो जाएगा खुश, नजारा देख...

परसाखोला, ऐसा झरना जहां जाते ही मन हो जाएगा खुश, नजारा देख आने का दिल होगा बार-बार

कोरबा: अगर आपको भी नई जगहों पर घूमना पसंद है तो कोरबा का परसाखोला पिकनिक स्पॉट प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है. यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत माहौल के लिए जानी जाता है. बाल्को के शांत माहौल में स्थित, यह पिकनिक स्पॉट शहरी जीवन की भागदौड़ से दूर, परिवार और दोस्तों के साथ एक अच्छा और यादगार टाइम बिताने के लिए बेस्ट चॉइस है।

परसाखोला झरना
पारसखोला झरना पिकनिक स्पॉट का मुख्य आकर्षण है, इस झरने का पानी इतना साफ और ताज़ा है कि इसमें डुबकी लगाने में भी मजा आता है. झरने से पानी के गिरने का सीन और उसकी आवाज, एक अलग ही ऐहसास कराता है. लेकिन इस सब के बीच सावधानी बेहद जरूरी है। यहां लापरवाही करना आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है.

यहां आकर दिल हो जाता है खुश
पारसखोला पिकनिक स्पॉट आपको एक कभी न भूलने वाला एक्सपीरियंस देता है. यहां आप पिकनिक मना सकते हैं, अपने परिवार के साथ लाजवाब भोजन का आनंद ले सकते हैं, और प्रकृति की गोद में शांति का अहसास कर सकते हैं.

किस मौसम में जाएं
परसाखोला पिकनिक स्पॉट पर जाने का सबसे अच्छा समय बसंत या शरद ऋतु होता है. इस दौरान मौसम सुहावना होता है और यहां का नजारा सबसे खूबसूरत होता है. हालांकि परसाखोला पिकनिक स्पॉट एक खूबसूरत जगह है, लेकिन यहां आने पर कुछ सावधानियां आपको बरतनी जरूरी है. झरने के पास जाते समय सावधान रहें, क्योंकि फिसलन की वजह से आप गहरे पानी में जा सकते हैं. पानी के नीचे चट्टानों के अंदर ना दिखने वाले खोह बने हुए है जहां फंसने के बाद निकलना मुश्किल है. इसी वजह से कई लोग अब तक वहां अपनी जान गंवा चुके हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments