Google Images | Symbolic Image
Noida News : नोएडा की थाना सेक्टर-49 पुलिस ने कार में अश्लील हरकत करने के आरोप में एक कपल को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि कपल सेक्टर-50 में एक कार में अश्लील हरकत कर रहा था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। बताया जा रहा है कि कपल शादीशुदा नहीं है। दोनों एक-दूसरे को काफी से जानते हैं। पुलिस ने कपल की कार को भी सीज कर दिया है।
राहगीरों ने दी सूचना
मामला नोएडा के सेक्टर-50 के पास का है। जहां बीती रात एक कपल को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि कपल सेक्टर-50 के पास सड़क पर अपनी ऑल्टो कार खड़ी कर सार्वजनिक तौर पर अश्लील हरकतें कर रहे थे, जिससे वहां से गुजरने वाले लोग काफी असहज महसूस कर रहे थे। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि वह एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं। दोनों का मिलने का मन हुआ तो वह सेक्टर-50 के पास आकर एक पेड़ के पीछे खड़े हो गए और अश्लील हरकत करने लग गए।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। कार को भी सीज कर दिया है।