- December 19, 2024, 13:29 IST
- chhattisgarh NEWS18HINDI
Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना, जिसे ग्रामीणों के पक्के घर का सपना साकार करने के लिए शुरू किया गया था, आज मस्तूरी जनपद में अव्यवस्था और लापरवाही का शिकार हो गई है. यहां सैकड़ों हितग्राही महीनों से अपने अधूरे मकानों के लिए आवास की किस्त का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जनपद कार्यालय की लापरवाह प्रणाली और अधिकारियों की गैरमौजूदगी ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर दिया है. घूसखोरी, दलालों का बोलबाला और प्रशासन की अनदेखी ने ग्रामीणों के सपनों को तोड़कर उन्हें बेबस बना दिया है.