{“_id”:”675d2e8e54120bcdc3049e9a”,”slug”:”indian-railway-news-durg-chhapra-sarnath-express-restored-run-regularly-from-this-date-2024-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Indian Railway News: बहाल हुई दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, रेलवे ने वापस लिया निर्णय, इस तारीख से नियमित चलेगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
Indian Railway News: SECR News; रेल यात्रियों के लिये खुशखबरी है। महाकुंभ के लिये प्रयागराज जाने वाले रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रद्द की गई सारनाथ एक्सप्रेस दोबारा बहाल कर दी गई है।
Trending Videos
दुर्ग–छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसम्बर 2024 से 27 फरवरी 2025 के बीच कोहरे की अग्रिम आशंका के कारण कुछ तिथियों में रद्द किया गया था। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले रेल यात्रियों की मांग को ध्यान रखते हुये रेल प्रशासन ने रद्द की गई सारनाथ एक्सप्रेस को 17 दिसम्बर 2024 से दोबारा नियमित परिचालन शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़ के नियंत्रण के लिये रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो रायगढ़, बिलासपुर एवं दुर्ग स्टेशनों से चलेंगी।
बिलासपुर-एलटीटी के बीच क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने यात्रियों की बेहतर सुविधा को देखते हुए कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से बिलासपुर एवं एलटीटी के मध्य क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है । गाड़ी संख्या 08293/08294 बिलासपुर-एलटीटी-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन एक फेरे के लिए बिलासपुर से 24 दिसंबर, 2024 को एवं एलटीटी से 25 दिसंबर 2024 को चलाई जायेगी । इस स्पेशल ट्रेन में इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 10 स्लीपर, 02एसी टू टीयर, 2 एसी थ्री टीयर सहित कुल 20 कोच के साथ चलेगी ।
इस गाड़ी में रेलवे ने स्पेशल ट्रेन में एक एसी-3 कोच एवं दो स्लीपर सहित तीन अतिरिक्त्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । यह सुविधा गाड़ी संख्या 08293 बिलासपुर-एलटीटी स्पेशल में दिनांक 24 दिसंबर 2024 को तथा गाड़ी संख्या 08294 एलटीटी-बिलासपुर स्पेशल में दिनांक 25 दिसंबर 2024 को उपलब्ध रहेगी । इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्री लाभान्वित होंगे ।