Google Image | Symbolic Photo
Noida News : शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक रेलवे अधिकारी को 56 लाख 88 हजार रुपये की ठगी का शिकार बना लिया। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिले में साइबर क्राइम के बढ़ते मामले पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं।
कैसे हुआ ठगी का शिकार?
साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गौतम ने बताया कि रेलवे अधिकारी अनिल रैना को हाल ही में एक मैसेज मिला था। इस मैसेज में उन्हें शेयर बाजार में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया गया था। आरोपियों ने एक मोबाइल ऐप के माध्यम से उन्हें पैसे निवेश करने को कहा।शुरुआती दिनों में रैना को छोटे निवेश पर अच्छा रिटर्न दिखाया गया, जिससे उनका विश्वास बढ़ गया। इसके बाद अपराधियों ने उन्हें और अधिक रकम निवेश करने के लिए प्रेरित किया। कई बार में अनिल रैना ने कुल 56 लाख 88 हजार रुपये उन खातों में ट्रांसफर कर दिए, जो साइबर अपराधियों के नियंत्रण में थे।
ऐप पर दिखाया फर्जी मुनाफा
आरोपियों ने मोबाइल ऐप पर निवेश की गई राशि को कई गुना बढ़ाकर दिखाया। ऐप के जरिए ऐसा आभास कराया गया कि उनकी रकम बढ़कर बहुत अधिक हो गई है। लेकिन जब अनिल रैना ने इस धनराशि को निकालने का प्रयास किया तो उनसे और पैसे जमा करने की मांग की गई। इस पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
पुलिस की जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही अनिल रैना ने साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस अब उन बैंक खातों और मोबाइल ऐप की जांच कर रही है। जिनका इस्तेमाल अपराधियों ने ठगी के लिए किया। निरीक्षक विजय कुमार गौतम ने बताया कि ठगों ने जिस तकनीक का इस्तेमाल किया है।