{“_id”:”675d2b15fc22766560081d8f”,”slug”:”bhopal-troubled-by-financial-crisis-asi-committed-suicide-by-hanging-himself-2024-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhopal: आर्थिक तंगी से परेशान एएसआई ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, गैरेज में लटका मिला शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भदाभदा स्थित बटालियन में रहने वाले एएसआई ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने आर्थिक परेशानी के कारण मानसिक तनाव होने का जिक्र किया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
कमला नगर पुलिस के अनुसार 55 वर्षीय अनिल नागेराव भदभदा स्थित 25वीं बटालियन वाहिनी परिसर में रहते थे। वे एमपी पूल में एएसआई थे तथा वर्तमान में स्टेट गैरेज में एएसआई थे। शुक्रवार दोपहर वे घर से निकले थे। थोड़ी देर बाद उनका बेटा बाहर जाने के लिए गाड़ी लेने के लिए घर में बने गैरेज के पास गया। यहां पर उसने देखा कि गैराज का दरवाजा खुला हुआ है।
दरवाजा बंद करने के लिए जब वह नजदीक पहुंचा तो उसने देखा कि अंदर उसके पिता फन्दे पर लटके हुए हैं। उसने शोर किया तो परिवार के सभी लोग वहां पर पहुंच गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरू की। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिममें उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण मानसिक तनाव होने के कारण अपनी जाने देना बताया। बताया जा रहा है कि उन पर कर्ज भी था जिसके कारण वे परेशान रहते थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
छत पर प्रधान आरक्षक का शव
एसएएफ के प्रधान आरक्षक का शव छत पर संदिग्ध हालत में मिला है। माना जा रहा है कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है। अरेरा हिल्स थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि 52 वर्षीय राम सिंह विष्ट मूलत: उत्तराखंड के रहने वाले थे तथा एसएएफ में प्रधान आरक्षक थे। वर्तमान में वे उज्जैन में पदस्थ थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन की सुरक्षा में थी। वे इसी भवन के परिसर में बने बैरक में रहते थे। शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वे कपड़े उठाने के लिए छत पर गए थे। थोड़ी देर बाद उनका साथी वहां पर पहुंचा तो उसने राम सिंह को छत पर औंधे मुंह पर पड़ा पाया। साथी उन्हें तुरंत ही अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की। माना जा रहा है कि हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मौत हुई है।