Wednesday, December 11, 2024
Homeछत्तीसगढ़Shri Ram Temple: सुनकर चौंक जाएंगे आप, आखिर महिलाएं कहां कर रही...

Shri Ram Temple: सुनकर चौंक जाएंगे आप, आखिर महिलाएं कहां कर रही सरकारी योजना के पैसों का इस्तेमाल?

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में महिलाओं ने एक मिसाल पेश करते हुए श्री राम मंदिर के निर्माण का बीड़ा उठाया है. यह पहल इसलिए खास है क्योंकि महिलाएं छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की राशि का उपयोग करके इस मंदिर का निर्माण कर रही हैं. 31 लाख रुपए की लागत से बन रहे इस मंदिर का उद्देश्य उन लोगों को भगवान श्री राम के दर्शन का अवसर देना है, जो अयोध्या नहीं जा सकते.

महिलाओं ने हनुमान जयंती पर लिया संकल्प
हनुमान जयंती के अवसर पर जब गांव की महिलाएं भंडारे की तैयारी में व्यस्त थीं, तब उन्होंने आपसी बातचीत में यह निर्णय लिया कि हनुमान जी के मंदिर के साथ-साथ श्री राम लला का भी एक मंदिर बनना चाहिए. चर्चा के दौरान यह तय हुआ कि सभी महिलाएं अपनी महतारी वंदन योजना की राशि से इस नेक काम में योगदान देंगी.

अयोध्या जाने में असमर्थ लोगों के लिए मंदिर का निर्माण
महिलाओं ने बताया कि इस मंदिर का उद्देश्य उन भक्तों को भगवान श्री राम के दर्शन का अवसर देना है, जो अयोध्या नहीं जा सकते. इस विचार को साकार करने के लिए गांव की महिलाओं ने आपस में मिलकर योजना बनाई और मंदिर निर्माण के लिए धनराशि एकत्रित करना शुरू किया.

ओडिशा के कारीगर बना रहे मंदिर
मंदिर का निर्माण कार्य ओडिशा के कुशल कारीगर कर रहे हैं. वर्तमान में मंदिर का डोर लेंटर तक का काम पूरा हो चुका है. अब तक मंदिर निर्माण पर 10 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं, जिसमें 6 लाख रुपए का काम महिलाओं ने पूरा कर लिया है, जबकि 4 लाख रुपए का कर्ज बाकी है.

राम नवमी तक मंदिर निर्माण का लक्ष्य

महिलाओं ने राम नवमी तक मंदिर का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है. महिलाओं ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से भी अपील की है कि वे इस कार्य में आर्थिक सहयोग प्रदान करें और मंदिर उद्घाटन के लिए स्वयं पधारें. यह पहल न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करती है, बल्कि यह महिलाओं के आत्मनिर्भर और संगठित होने का भी उदाहरण पेश करती है.

Tags: Ayodhya Mandir, Ayodhya ram mandir, Bilaspur news, Local18, Lord Ram

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments