Wednesday, December 11, 2024
Homeछत्तीसगढ़Pulse Crops: बदला मौसाम का मिजाज, किसानों को नहीं सूझ रहा उपाय,...

Pulse Crops: बदला मौसाम का मिजाज, किसानों को नहीं सूझ रहा उपाय, दलहन की खेती पर कहर ढ़ाएगी बारिश

राजनांदगांव. राजनांदगांव में बेमौसम बारिश ने किसनों की चिंता बढ़ा दी है.  ठंड के समय में जिले के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश होने से किसान परेशान नजर आ रहे हैं. खासकर इस सीजन में किसानों के द्वारा दलहन फसल की खेती  की गई है. इसके कारण फसल के नुकसान की चिंता किसानों को सता रही है. क्षेत्र में अरहर लगाया गया है और अब इनके पौधों में फूल आ गए हैं. बारिश और आंधी तूफान चलने से अरहर फसल को नुकसान होने की संभावना है.

चने की फसल के लिए बारिश लाभदायक
कृषि विभाग के सहायक संचालक डॉक्टर बीरेंद्र अनंत ने लोकल 18 को बताया कि वर्तमान समय में बेमौसम बारिश किसान की दृष्टि से देखा जाए तो फायदे के साथ नुकसान भी है. दलहन की दृष्टि से देखा जाए तो चने की फसल के लिए यह लाभदायक भी है. लेकिन अभी वर्तमान में अरहर की खेती की गई है वह पुष्प अवस्था में है, उसके लिए यह नुकसानदायक हो सकता है. बारिश और हवा चलने से अरहर के फूल को नुकसान हो सकता है.

300 हेक्टेयर से अधिक में अरहर की फसल
राजनांदगांव जिले के किसानों के द्वारा लगभग 300 से अधिक हेक्टेयर में अरहर की फसल लगाई गई है,बेमौसम बारिश ने अरहर की खेती करने वाले किसानों की चिंता बढ़ा दी है,जिले में पिछले दो दिनों से बदली छाई हुई है,जिसके कारण किसान परेशान नजर आ रहे हैं,कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है,जिसके कारण अरहर की फसल को नुकसान की चिंता किसानों को सता रही है।

बारिश से फसलों का हानि और लाभ एक साथ
जिले में रबी सीजन के तहत किसानों के द्वारा रबी फसलों को लगाया जा रहा है. इसमें खासकर दलहन- तेलहन फसलों में अरहर, तिल, धान के अलावा अन्य फसलों की खेती किसानों के द्वारा की जा रही है. इसमें चना और गेहूं के लिए जहां यह बारिश लाभदायक होगी वहीं अरहर और अन्य फसलों के लिए यह नुकसानदायक साबित होगी. अरहर में फूल निकल आने के कारण बारिश या हवा आंधी तूफान से फूलों के झढ़ने की संभावना काफी ज्यादा है, जिससे फसल को नुकसान होगा.

Tags: Local18, Pulses Price, Rajnandgaon news, Winter Rain Alert

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments