CG Civil Judge Final Result: छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा का परिणाम बुधवार देर रात जारी हो गया. यह परीक्षा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई थी. कुल 49 पदों के लिए हुई इस परीक्षा के इंटरव्यू राउंड तक 150 अभ्यर्थी पहुंचे थे. इसमें श्वेता दीवान ने टॉप किया है. महिमा शर्मा को दूसरा स्थान मिला है, वहीं तीसरे स्थान पर निखिल साहू हैं. खास बात ये है टॉप टेन की लिस्ट में 7 लड़कियां हैं.
CG Civil Judge Topper List: यहां देखें टॉप टेन लिस्ट
1- श्वेता दीवान
2- महिमा शर्मा
3- निखिल साहू
4- प्रिया दर्शन गोस्वामी
5- आयुषी शुक्ला
6- भामिनी राठी
7- नंदिनी पटेल
8- आरती ध्रुव
9- अदिति शर्मा
10- द्विज सिंह सेंगर
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 22:20 IST