बिलासपुर:- बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र के ग्राम देवरी में एक किसान के घर में अजीबोगरीब घटना सामने आई है. उनके आंगन में किसी ने नींबू, मिर्च और मरी हुई काली मुर्गी रखकर एक धमकी भरा पत्र छोड़ा. पत्र में लड़की को लेकर चेतावनी दी गई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल ग्राम देवरी में रहने वाले किसान वृंदा केंवट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार रात उनके आंगन में किसी ने रंगे हुए नींबू, मिर्च और मरी हुई काली मुर्गी रख दी.
पत्र में लिखी थी ये बात
इसके साथ ही एक पत्र भी छोड़ा गया, जिसमें लिखा था कि उनके घर में आई लड़की के कारण ग्रह बाधा उत्पन्न हो रही है. पत्र में लड़की को घर से न ले जाने पर उसकी मौत की धमकी दी गई. सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के अनुसार, शिकायत मिलने पर पुलिस की टीम ने गांव में पहुंचकर जांच शुरू की. ग्रामीणों और पीड़ित परिवार से पूछताछ की गई. परिवार ने किसी से दुश्मनी होने से इनकार किया. वहीं, ग्रामीणों ने भी किसी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी नहीं दी. पुलिस को कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:- Chhattisgarh weather: उत्तर की ठंडी हवा से छत्तीसगढ़ का लुढ़का पारा, 3 से 4 दिनों तक ठंड का बरसेगा कहर
पुरानी घटना से जुड़ी तार!
मई महीने में वृंदा के घर चोरी की घटना हुई थी. उस समय उनके घर में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था. चोरों ने उनकी बाइक चुरा ली और दूल्हे पर हमला कर उसका कान काट दिया था. पुलिस इस नई घटना को उस पुरानी घटना से जोड़कर देख रही है. थाना प्रभारी सतपथी ने लोकल 18 को बताया कि घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है. संदिग्ध नंबरों की जांच जारी है. पुलिस ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है. घटना का उद्देश्य साफ नहीं हुआ है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है. यह घटना ग्रामीण क्षेत्र में अंधविश्वास और आपराधिक हरकतों का संकेत देती है. पुलिस जल्द ही सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 13:27 IST