Thursday, December 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडाकिसानों का नोएडा कूच : आंदोलन को तेज करने के लिए सुबह...

किसानों का नोएडा कूच : आंदोलन को तेज करने के लिए सुबह 10 बजे मेरठ के परतापुर में जुटेंगे कई जिलों के किसान

Google Image | भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत




Noida News : अधिग्रहित जमीन के मुआवजे समेत अन्य मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से नोएडा में चल रहे किसानों के धरने के दौरान मंगलवार को पुलिस द्वारा किसानों को हिरासत में लेने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इसे लेकर मंगलवार शाम भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने अपने गांव सिसौली में एक आपात बैठक बुलाई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बुधवार सुबह आस-पास के जिलों के किसान परतापुर में इकट्ठा होंगे और फिर नोएडा के लिए रवाना होंगे। किसानों की मुख्य मांग नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के तहत आने वाले गांवों के लिए मुआवजे की राशि बढ़ाना है।

दो दिनों पहले नोएडा से दिल्ली जाने का किया था प्रयास

बता दें कि दो दिन पहले किसानों ने मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर नोएडा में बड़ा प्रदर्शन किया था। अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली मार्च करने का प्रयास किया था। जिसके बाद नोएडा में बोर्डर पर किसानों को रोकने के दौरान काफी हंगामा भी हुआ था। इसके बाद अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद फिलहाल दिल्ली जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। प्रदर्शनकारियों को नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर शांति से धरना देने की अनुमति दी गई थी। लेकिन मंगलवार को पुलिस ने धरने पर बैठे किसानों को हिरासत में ले लिया और उन्हें बसों से दूसरी जगह भेज दिया गया था। इस घटना के बाद भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने बैठक बुलाई और आंदोलन को गति देने की योजना बनाई है।

किसानों से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की

बैठक में चौधरी नरेश टिकैत ने किसानों से अपील की कि वे घर से जल्दी निकलें और यदि कोई रास्ते में उन्हें रोके तो वे उस स्थान पर शांतिपूर्वक बैठ जाएं। कहा कि यदि किसानों की संख्या कम रही तो यह आंदोलन की हार होगी। भाकियू नेता गौरव टिकैत ने बैठक के दौरान कहा कि यह चर्चा मुख्य रूप से सुझाव देने और नोएडा आंदोलन को तेज करने के लिए थी। किसानों ने सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद और आगरा मंडल से नोएडा के जीरो प्वाइंट ग्रेटर नोएडा तक पहुंचने का आह्वान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments