Google Image | Symbolic Image
Noida News : नोएडा में सेक्टर-62 स्थित ग्रीन बेल्ट में मंगलवार देर रात एक युवक का शव मिला। उसके सिर गोली का घाव मिला था। पुलिस को मौके से एक तमंचा और चार कारतूस भी मिले। जिसके बाद पुलिस के होश उड़ गए। शुरुआती जांच के बाद पुलिस इसे आत्महत्या बताने में जुटी है। जबकि आसपास के लोग इसे हत्या बता रहे हैं। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि युवक के दाहिने हाथ पर ओम लिखा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खोड़ा से सटी ग्रीन बेल्ट में मिली लाश
मंगलवार रात सेक्टर-62 स्थित ग्रीन बेल्ट में 35 वर्षीय युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर जांच की गई तो पता चला कि युवक के सिर में गोली लगी हुई है। इससे उसका चेहरा भी ठीक से पहचान में नहीं आ रहा था। वहां एक तमंचा और चार कारतूस पड़े मिले। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक ने तमंचा कनपटी पर रखकर खुद को गोली मारी है। नजदीक से गोली लगने से सिर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। पुलिस को लग रहा है कि युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। शव के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला है।
हाथ पर लिखा है ओम
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि गोली लगने स युवक का सिर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है। जिसके चलते युवक की पहचान नहीं हो पाई। जांच में युवक के दाहिने हाथ पर ओम लिखा हुआ मिला है। उसने नीले रंग के जूते और नीले रंग का ट्रैक सूट पहना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के नाम पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिनाख्त के लिए आसपास के थानों की पुलिस से संपर्क किया गया है।