Thursday, December 5, 2024
Homeछत्तीसगढ़महिला जज ने वकील बनकर खुद लड़ा केस, 7 साल तक की...

महिला जज ने वकील बनकर खुद लड़ा केस, 7 साल तक की पैरवी, फिर जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता

उमेश मौर्य. बिलासपुर. बर्खास्त महिला सिविल जज ने अपने केस में खुद बहस कर हाई कोर्ट में बड़ी जीत हासिल की है. स्थायी समिति की अनुशंसा पर 7 साल पहले उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था, जिसके खिलाफ उन्होंने याचिका लगाई थी. पक्ष में फैसला आने पर हाई कोर्ट ने उन्हें नियुक्ति भी दे दी है. बिलासपुर के सरकंडा में रहने वाली आकांक्षा भारद्वाज का चयन 2012-13 में परीक्षा के जरिए सिविल जज के पद पर हुआ था. 12 दिसंबर 2013 को जारी आदेश के अनुसार उन्हें दो वर्ष की प्रोबेशन पर नियुक्त किया गया. उन्होंने 27 दिसंबर 2013 को ज्वाइन किया. इस दौरान एक सीनियर मजिस्ट्रेट ने उसने अनुचित व्यवहार किया, लेकिन नई ज्वाइनिंग होने से उन्होंने इसकी शिकायत नहीं की.

शुरुआती ट्रेनिंग के बाद उन्हें अगस्त 2014 में अंबिकापुर में प्रथम सिविल जज वर्ग-2 के पद का स्वतंत्र प्रभार दिया गया. इस बीच अधिकांश सीनियर मजिस्ट्रेट का तबादला हो गया. अंबिकापुर में सिर्फ चार सिविल जज बचे. सभी एक सीनियर मजिस्ट्रेट के अंडर थे. आरोप है कि जब भी वे सीनियर मजिस्ट्रेट के पास न्यायिक मामलों में मार्गदर्शन के लिए जाती, तो उनसे अनुचित व्यवहार किया जाता था. उन्होंने सीनियर अफसरों से पहले मौखिक और बाद में लिखित शिकायत की. शिकायत पर हाई कोर्ट ने आंतरिक शिकायत कमेटी बनाई.

कमेटी ने जांच के बाद 2016 को सौंपी थी रिपोर्ट
कमेटी ने जांच के बाद 6 अप्रैल 2016 को रिपोर्ट सौंपी. उसमें सीनियर मजिस्ट्रेट के खिलाफ शिकायत निराधार पाई गई. कमेटी की रिपोर्ट के खिलाफ अपील की गई लेकिन उसे भी 5 जनवरी 2017 को खारिज कर दिया गया. तब हाई कोर्ट की सिफारिश पर आकांक्षा को 9 फरवरी 2017 को विधि-विधायी विभाग ने बर्खास्त कर दिया. उन्होंने बर्खास्तगी के खिलाफ याचिका लगाई और मामले की सुनवाई के दौरान खुद अपना पक्ष रखा.

हाईकोर्ट ने महासमुंद में दी नई पोस्टिंग
हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने मई 2024 में उनके पक्ष में फैसला देते बैक वेजेस के बगैर सिविल जज-2 के पद पर वरिष्ठता के साथ बहाल करने के आदेश दिए थे. सिंगल बेंच के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट और विधि एवं विधायी विभाग ने अपील की थी. महिला सिविल जज ने सिंगल बेंच के फैसले के एक हिस्से को चुनौती दी थी. इस पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई और हाई कोर्ट ने अपील मंजूर की थी. इसके बाद 3 दिसंबर 2024 को उनकी पोस्टिंग कर दी गई है. उन्हें महासमुंद में पोस्टिंग मिली है.

FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 19:19 IST

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments