Wednesday, December 4, 2024
Homeछत्तीसगढ़टॉयलेट में सोने-पढ़ने पर मजबूर बच्चे, बाथरूम में लगे कैमरे, नरक भोग...

टॉयलेट में सोने-पढ़ने पर मजबूर बच्चे, बाथरूम में लगे कैमरे, नरक भोग रहे मासूम

खेम नारायण शर्मा, नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. नारायणपुर जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर छोटे डोंगर एकलव्य आवासीय विद्यालय है. यहां से आई तस्वीरों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का दावा कर रही सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. ये तस्वीरें दिखा रही हैं कि कैसे बच्चे टॉयलेट में रहने और पढ़ने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं, बच्चियों के बाथरूम तक में सीसीटीवी लगाए गए हैं. उनके कंबल-चादरें भी फटी हुई हैं. ये तस्वीरें सामने आने के बाद यहां बवाल मच गया. इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

गौरतलब है कि, इस बात की कई शिकायतें करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी यहां निरीक्षण करने नहीं पहुंचे हैं. इस वजह से विद्यालच के अधिकारी यहां पूरी तरह अपनी मनमानी करने लगे. इसका सबसे बड़ा खामियाजा मासूम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. वे पूरी तरह टॉयलेट में रहने को मजबूर हैं. वे वहीं पढ़ाई भी करते हैं. उनके पास पलंग नहीं हैं. उनकी चादरें-कंबल फटी हुई हैं. हैरानी की बात यह भी है कि स्कूल मैनेजमेंट ने बच्चियों के बाथरूम तक में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इन अव्यवस्थाओं की तस्वीरें वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.

कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना
इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि एक मंत्री का क्षेत्र होने के बावजूद यहां शिक्षा व्यवस्था इतनी बदहाल है. नारायणपुर जैसे क्षेत्र में अगर बच्चों को टॉयलेट में पढ़ाई करनी पड़ रही है, वहां सोना पड़ रहा है, बाथरूम में कैमरे लगे हैं तो यह गंभीर मामला है. ये पूरी तरह सरकार की लापरवाही है. इस मामले के जिम्मेदरों का पता लगाना चाहिए और उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मंत्री बहुत बड़ी बातें करते हैं. बस्तर उनसे संभल नहीं रहा है. अपना विभाग भी उनसे संभल नहीं रहा.

FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 15:04 IST

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments