Treat Severe Asthma: छत्तीसगढ़ का बस्तर क्षेत्र, अपनी सांस्कृतिक विरासत और घने जंगलों के लिए प्रसिद्ध है. इन जंगलों में केवल जैव विविधता ही नहीं, बल्कि जड़ी-बूटियों का खजाना भी छिपा है. यहां की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति, जिसे स्थानीय वैद्य पीढ़ियों से अपनाते आ रहे हैं, आज भी कई गंभीर बीमारियों का इलाज करने में सक्षम है. स्थानीय वैद्य दमा यानी अस्थमा जैसी जटिल समस्या के लिए प्रभावी इलाज करते हैं. बस्तर के सुदूर अंचल में पाई जाने वाली दुर्लभ जड़ी-बूटियों से बनी औषधि मरीजों को राहत प्रदान करती है. (रिपोर्टः रामकुमार/ रायपुर)