Wednesday, February 5, 2025
Homeमध्यप्रदेशJalore News: मोबाइल दुकान में घुसकर बदमाशों ने दुकानदार से की मारपीट,...

Jalore News: मोबाइल दुकान में घुसकर बदमाशों ने दुकानदार से की मारपीट, बाइक को लेकर हुआ था विवाद


दुकान के बाहर सीसीटीवी फुटेज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जालौर जिला मुख्यालय स्थित एक मोबाइल दुकान में घुसकर बदमाशों ने दुकानदार के साथ लाठी डंडों पर लोहे के सरियों से मारपीट कर दी, जिसमें दुकानदार को गंभीर चोटे आई हैं, जिसका ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि बाइक को लेकर दुकानदार के साथ एक बदमाश से कहासुनी हुई थी इसके बाद 10 से 15 लोगों ने दुकान पहुंचकर दुकानदार के साथ मारपीट की। बदमाशों द्वारा फिल्मी स्टाइल में दुकान पहुंचकर मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना को लेकर दुकानदार मुकेश कुमार पुत्र नारायण लाल माली ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी मैजिक मोबाइल दुकान है। कल शाम को करीब 7:00 बजे दुकान के पास बाइक लेकर युवक खीमसिंह आया और उसके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। इस पर दोनों में कहासुनी हुई। इसके बाद खीमसिंह अपने साथ 10-12 अन्य आय तथा दुकान में प्रवेश कर गाली गलौज कर हाथापाई की। जब सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो पुलिस कर्मचारियों ने बदमाशों से समझाइश की तब रवाना हुए, लेकिन शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे खीमसिंह, कुदरतसिंह, जयपालसिंह और चींकूसिंह शेख 10-12 अन्य बदमाश जान से मारने की नीयत से लाठी व लोहे के सरिये लेकर दुकान में आए और गाली गलौज कर जबरदस्ती दुकान में घुसकर मारपीट करने लगे, जिसमें उसके छोटे भाई दिनेश कुमार के साथ मारपीट की गई, जिसमें दिनेश कुमार के पैर व कमर में गंभीर चोटें आई हैं। दुकान में मौजूद उसके पिता वह अन्य व्यापार मंडल के लोगों द्वारा बीच का बचाव करने का प्रयास किया तो उनके साथ भी गाली गलौज कर मारपीट की।

घटना के बाद पीड़ित के भाई सहित व्यापार मंडल के लोगों द्वारा एसपी ज्ञानचंद यादव से मिलकर मामले में नाम जज चार बदमाशों व अन्य 12 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की गई है, जिसमें व्यापार मंडल के शंकर सिंह प्रवीण कुमार खंडेलवाल वह लाल सिंह सहित अन्य व्यापारियों ने घटना को लेकर मामले में कार्रवाई के लिए एसपी से मिलकर जल्द आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments