Noida News : प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन में पुनेरी पलटन ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पलटन ने गुजरात जायंट्स को हराकर अपनी हार का सिलसिला तोड़ दिया।
दोनों टीमों में हुई जोरदार टक्कर
मैच के शुरुआती 10 मिनट में गुजरात ने 12-9 की बढ़त बनाई थी। गुमान सिंह ने शानदार शुरुआत करते हुए 5-1 की लीड भी हासिल की। लेकिन पलटन ने अपने जज्बे और कौशल से मैच को पलट दिया। हाफटाइम तक पलटन ने स्कोर 16-16 कर दिया और गुजरात को आलआउट की ओर धकेल दिया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर रही, जहां कई बार मैच की दिशा बदली। अंतिम क्षणों में दादासाव पुजारी ने अपने चार शिकार के साथ मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने गुमान सिंह का शिकार कर पलटन को एक अंक की रोमांचक जीत दिलाई।
नायक आकाश शिंदे रहे मैच के नायक
मैच के नायक आकाश शिंदे रहे। जिन्होंने सुपर-10 के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई। गुजरात के गुमान सिंह के 16 अंकों के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, जहां दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। इस जीत के साथ पुनेरी पलटन अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। 15 मैचों में उसने सातवीं जीत हासिल की है, जबकि गुजरात जाएंट्स को नौवीं हार का सामना करना पड़ा।