Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
Noida News : नोएडा में साइबर अपराध की लगातार घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे ही एक मामले में ठगों ने सर्फाबाद गांव के रहने वाले एक युवक को अपनी ठगी का शिकार बनाया। साइबर अपराधियों ने युवक से 37 हजार रुपये ठग लिए। पीडित युवक गया प्रसाद ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बीती 21 नवंबर को उसके पास एक अनजान नंबर से मैसेज आया। मैसेज में पूजा नाम की महिला ने खुद को केपीएमजी इंडिया कंपनी का कर्मचारी बताया और सिक्किम के ओएसएम रेस्ट्रो एंड लांज होटल की रेटिंग बढ़ाने के लिए टास्क दिया। शुरू में युवक ने एक हजार रुपये निवेश किए। जिस पर पीडित को झांसे में लेने के लिए उसे 1432 रुपये वापस कर दिए गए।
टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर दिया सैलरी कोड
इसके बाद जालसाजों ने पीड़ित को टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर एक सैलरी कोड दिया और तीन बार में 37 हजार रुपये निवेश करने के लिए कहा। पीड़ित ने पैसे ट्रांसफर किए, लेकिन जब ठगों ने और पैसे मांगे, तो युवक को शक हुआ और उसने अपनी पूरी धनराशि वापस मांगने की कोशिश की। इसके बाद ठगों ने संपर्क बंद कर दिया। जिससे पीड़ित को यह समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने इस घटना की शिकायत साइबर हेल्पलाइन और पुलिस से की। साइबर अपराध थाना पुलिस की और से लोगों को अजनबी नंबरों से आने वाले कॉल्स और मैसेज से बचने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि टास्क देने के नाम पर निवेश करने के झांसे में नहीं आना चाहिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों को ऐसे साइबर अपराधों से सतर्क रहने की अपील कर रही है।