Friday, December 27, 2024
Homeमध्यप्रदेशGwalior Crime News: आशिक मिजाज 'अंकल' की चप्पलों से पिटाई, छेड़छाड़ करने...

Gwalior Crime News: आशिक मिजाज ‘अंकल’ की चप्पलों से पिटाई, छेड़छाड़ करने पर युवती-महिला ने सड़क पर पीटा


अधेड़ के साथ सड़क पर मारपीट।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ग्वालियर में एक अधेड़ व्यक्ति के द्वारा युवती से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। छेड़छाड़ से परेशान युवती और महिला ने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौराहे की है। अधेड़ की चप्पलों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

दरअसल, ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौराहे पर ई-रिक्शा में बैठकर जा रही युवती को अधेड़ व्यक्ति ने छेड़ दिया। अधेड़ की छेड़छाड़ से परेशान होकर युवती ई रिक्शा से उतर गई और एक महिला के साथ मिलकर उसे जमकर खरी खोटी सुनाई और फिर चप्पलों से जमकर मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान अधेड़ व्यक्ति युवती और महिला के पैर छूते हुए माफी मांगते हुए नजर आया। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में मारपीट के दौरान महिला उस व्यक्ति से कहती कि वह तुम्हारे बेटी के जैसी है। आखिर में अधेड़ व्यक्ति युवती और महिला के पैर छूते हुए माफी मांगता है और फिर वहां से चला जाता है। 

यह वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंच चुका है। पुलिस के मुताबिक युवती के द्वारा थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है। अगर, कोई शिकायत होती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments