Tuesday, January 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडाPro Kabaddi League Season 11 : रिवेंज वीक में दिखा यूपी योद्धाज...

Pro Kabaddi League Season 11 : रिवेंज वीक में दिखा यूपी योद्धाज का दबदबा, चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को किया धराशायी


Noida News : नोएडा इंडोर स्टेडियम में बुधवार को पीकेएल-11 के रिवेंज वीक में शानदार मुकाबला देखने को मिला। जिसमे यूपी योद्धाज ने दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को रोमांचक जीत के साथ हार का मजा चखाया। यह मैच न केवल रोमांचक रहा, बल्कि यूपी योद्धाज के लिए महत्वपूर्ण भी साबित हुआ।

दोनों टीमों में दिखी कड़ी टक्कर
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। शुरुआती पांच मिनटों में स्कोर 5-5 से बराबरी पर रहा। अर्जुन देशवाल के बोनस पॉइंट और लगातार अंकों ने यूपी को पहले हाफ में 15-8 का बढ़त दिलाई। हालांकि, जयपुर ने हाफ टाइम तक स्कोर 20-19 करके वापसी की। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। गगन गौड़ा के सुपर रेड ने योद्धाज को आगे बढ़ाया। अंतिम 10 मिनटों में जयपुर ने शानदार कमबैक किया, लेकिन यूपी ने अपनी रणनीति पर टिके रहते हुए मैच पर कब्जा बनाए रखा। 

घरेलू सीजन को दी शानदार विदाई
मैच के अंतिम पलों में श्रीकांत जाधव का टैकल और भवानी राजपूत के सुपर रेड ने मैच के परिणाम को तय किया। यूपी योद्धाज ने 33-29 से जीत हासिल की, जिससे उनकी 14 मैचों में सातवीं जीत दर्ज हुई और टॉप-6 में जगह पक्की की। इस जीत के साथ यूपी ने अपने घरेलू सीजन को शानदार विदाई दी और जयपुर पिंक पैंथर्स से रिवेंज लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments