दअरजसल, निवाड़ी पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने शुक्रवार सुबह मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रतिदिन की तरह सुबह से ही मंदिर में भक्तों का ताता लगा हुआ है। भक्त रामराजा के दर्शन करके जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा ओरछा पहुंच रही है, जिसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पार्किंग, मंदिर प्रांगण और वीआईपी एंट्री के लिए रूट अलग से तय किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह ने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 21 नवंबर से शुरू हुई पदयात्रा का आज रामराजा मंदिर प्रांगण में समापन होगा। वह रामराजा मंदिर में धर्म ध्वजा चढ़ाएंगे और फिर भगवान रामराजा के दर्शन कर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है।
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के आने से पहले पुलिस द्वारा पूरा निरीक्षण किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। ओरछा नगर को पूरे सुरक्षा घेरे में लिया गया है। स्पेशल दस्ते तैयार किए गए हैं, जो रामराजा मंदिर प्रांगण में सुरक्षा पर नजर रखेंगे।
राजस्थान के अलवर से पहुंची धर्म ध्वजा
राजस्थान के अलवर से धर्म ध्वजा ओरछा पहुंच गई है, जिससे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रामराजा मंदिर में फहराएंगे। यह धर्म ध्वजा बागेश्वर धाम से पदयात्रा में साथ चल रही थी। शुक्रवार को यह ओरछा के रामराजा मंदिर पहुंचकर इस सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का समापन होगा, जिसमें भारत के जाने-माने संत भी भाग लेंगे।