Tricity Today | निहारिका सिंह
Noida News : नोएडा में एक चौंकाने खुलासा हुआ है जहां भारतीय विदेश सेवा (IFS) में तैनात महिला अधिकारी निहारिका सिंह के नाम पर 30 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पता चला है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि अनी बुलियन कंपनी द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में निवेशकों को जाल में फंसाकर करोड़ों रुपये ठगे गए थे।
कंपनी के बड़े घोटाले का मामला
जांच में प्रकाश में आया है कि कंपनी ने लगभग 1,350 करोड़ रुपये की रकम को विभिन्न शेल कंपनियों में ट्रांसफर किया था। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कमर्शियल सेक्टर में व्यावसायिक संपत्तियां और एक फार्म हाउस खरीदे गए हैं। निहारिका सिंह, जो मुख्य आरोपी अजीज कुमार गुप्ता की पत्नी हैं, के बैंक खातों में भी करोड़ों रुपये भेजे गए थे।
झांसे में डालने की रणनीति
ED की जांच में यह भी सामने आया है कि निहारिका सिंह बड़े राजनेताओं के साथ अपनी फोटो दिखाकर निवेशकों को भरोसा दिलाती थीं कि उनका निवेश सुरक्षित है। कंपनी ने निवेशकों को जल्द ही धन दोगुना होने का लालच दिया और उनसे बड़ी रकम हड़प ली।
जारी है जांच का सिलसिला
वर्तमान में ED विदेश में भेजी गई रकम की भी जांच कर रही है। अब तक 7.07 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं और पांच फर्जी कंपनियों का भंडाफोड़ हुआ है। जांच अधिकारियों का मानना है कि निहारिका सिंह की अन्य बेनामी संपत्तियां भी हो सकती हैं। ईडी की जांच में इस महिला आईएफएस की और भी बेनामी संपत्तियों का भी आगे पता चल सकता है।