Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडाBIG BREAKING : नोएडा में तैनात आईपीएस समेत 18 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा...

BIG BREAKING : नोएडा में तैनात आईपीएस समेत 18 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्यों

Tricity Today | BIG BREAKING




Noida News : गौतमबुद्ध नगर में तैनात एक आईपीएस अफसर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। उसके साथ 18 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ। दरअसल, गाजीपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के आदेश के बाद नंदगंज पुलिस ने चंदौली के तत्कालीन एसपी अमित कुमार (वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर में तैनात) समेत 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपहरण और फर्जी मुकदमे में फंसाने का मामला दर्ज किया।

क्या है पूरा मामला

यह कार्रवाई सिपाही अनिल कुमार सिंह के अपहरण और उन्हें झूठे आरोपों में फंसाने के मामले में की गई है। जानकारी के अनुसार अनिल कुमार सिंह ने वर्ष 2022 में मुगलसराय पुलिस द्वारा जनता से अवैध वसूली के बारे में खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि पुलिस प्रतिमाह साढ़े 12 लाख रुपये वसूल रही थी। उनके इस खुलासे के बाद डीआईजी विजिलेंस द्वारा जांच की गई और आरोप सही पाए गए। जिसके बाद तत्कालीन एसपी अमित कुमार ने अनिल कुमार सिंह को बर्खास्त कर दिया था।

कैसे रची थी साजिश

इसके बाद अनिल कुमार सिंह को फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश रची गई। दो साल पहले जब वह अपनी ससुराल में थे। उस रात के समय सादे वेश में आए पुलिसकर्मियों ने उन्हें अगवा कर लिया और बबुरी थाने में ले जाकर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर उन्हें झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश की। हालांकि, अनिल की बेटी ने 112 डायल पर कॉल कर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिससे उनका जीवन बच गया।

इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस मामले में चंदौली के तत्कालीन एसपी अमित कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें राजीव कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार यादव, आनंद कुमार गोंड़, राणा प्रताप सिंह, अमित सिंह, भुल्लन यादव, देवेंद्र कुमार सरोज, नीरज कुमार मिश्र, सत्येंद्र विक्रम सिंह, अंकित सिंह, गौरव सिंह, रोहित कुमार, मनोज कुमार, आनंद सिंह और अजीत कुमार शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments