Saturday, December 14, 2024
Homeछत्तीसगढ़CGPSC 2023 Topper: रविशंकर वर्मा ने कैसे तय किया प्रशासनिक अधिकारी तक...

CGPSC 2023 Topper: रविशंकर वर्मा ने कैसे तय किया प्रशासनिक अधिकारी तक का सफर

रिपोर्ट- योगेश यादव

बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ (CG PSC) लोक सेवा आयोग 2023 का रिजल्ट गुरुवार को घोषित किया गया. इसमें बलौदाबाजार जिले के रविशंकर वर्मा ने पहला रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है. फिलहाल रविशंकर बैकुंठपुर में जिला रोजगार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और रायपुर में उनकी ट्रेनिंग चल रही है. बता दें कि रविशंकर वर्मा ने इससे पहले 5 बार पीएससी का एग्जाम दिया था, लेकिन सफलता उन्हें इस बार मिली.

रविशंकर वर्मा बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड के ग्राम कोसमंदी के रहने वाले हैं. उन्होंने साल 2012 में एनआईटी रायपुर से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद रविशंकर वर्मा 2015 तक मुंबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना देखा, जिसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग का काम छोड़कर छत्तीसगढ़ वापस लौट आए. हालांकि इस बीच उनका चयन बैकुंठपुर में जिला रोजगार अधिकारी के पद पर हुआ, जिनकी इन दिनों रायपुर में ट्रेनिंग चल रही है.

ये भी पढ़ें: सड़क पर बंधी भैंस ने कर दिया ऐसा काम, भागी आई नगर निगम की टीम, अपने साथ उठाकर ले गई..

पिता किसान और भाई प्राइवेट जॉब

रविशंकर के पिता बालकृष्ण वर्मा किसान है. वहीं माता योगेश्वरी साहू गृहणी है. रविशंकर 4 भाई-बहनों में सबसे छोटा है. रविशंकर की शुरुआती पढ़ाई कुसमुंदा गांव से हुई. इसके बाद 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई कालाबाड़ी स्कूल रायपुर से की. इसके बाद आगे की पढ़ाई एनआइटी रायपुर से की. बता दें कि जारी मेरिट सूची के अनुसार, रविशंकर वर्मा पीएससी की परीक्षा में 803.5 अंक हासिल किया है.

Tags: Balodabazar news, Chhattisagrh news, Upsc topper

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments