Lucknow News : उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने का बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 तक एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार को मंजूरी दी गई है।
राज्य सरकार और प्राधिकरण देंगे इतना पैसा
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि 17.435 किलोमीटर लंबी इस परियोजना की कुल लागत 2,991.60 करोड़ रुपये है। 17.435 किमी लंबी परियोजना सेक्टर-51 नोएडा स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क -5 तक एक्वा लाइन मेट्रो तक जाएगी। इसमें 394 करोड़ रुपए भारत सरकार और 394 करोड़ रुपए राज्य सरकार की ओर से खर्च किये जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा दी जाएगी।
इन रूटों पर होगा विस्तार
अगर इस रूट की बात की जाए तो नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से लेकर नॉलेज पार्क 5 तक कुल 11 स्टेशन होंगे। नोएडा सेक्टर-61, 70, 122, 123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-4, सेक्टर-12 ईकोटेक, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2, 3, 10, 12 और नॉलेज पार्क-5। इनके बनने से जाम से राहत मिलेगी।
निवासियों का आना जाना होगा आसान
यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल 2025 में नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो को बनाए जाने का शुरू हो सकता है। इस रूट पर मेट्रो ट्रेन के चलने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रोज लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी। यहां रोज 130 मीटर रोड पर लंबा जाम लगता है, जिससे लोगों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ता है।