रायपुर:- राजधानी में दोपहर से ही बादल छाए रहने का एहसास होता रहा, लेकिन ये बादल ना होकर धुंध थे. दरअसल ऊपरी हवा में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई. इसके कारण सर्दी का एहसास अधिक हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है, साथ ही वातावरण के मध्य स्तर में नमी का आगमन प्रारंभ हो रहा है. इन स्थितियों के कारण न्यूनतम तापमान में एक-दो दिनों तक विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
तापमान में हो सकती है बढ़ोत्तरी
प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आज और कल, दो दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है. इस दौरान ठंड का एहसास लोगों को होता रहेगा. 24-25 नवंबर से तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोत्तरी होगी. इसके कारण ठंड में हल्की कमी आएगी. हालांकि अधिक दिनों तक यह स्थिति नहीं रहेगी. 27 नवंबर से न्यूनतम तापमान में कमी का सिलसिला फिर से शुरु हो जाएगा और ठंड बढ़ने लगेगी. तापमान में यह गिरावट मुख्यतः रायपुर सहित दक्षिणी छत्तीसगढ़ में होगी. इसके अलावा वर्तमान में सरगुजा संभाग के जिन जिलों में शीतलहर की स्थिति निर्मित हो रही है, वहां भी इससे 24 के बाद राहत मिलेगी.
सरगुजा संभाग में फिलहाल शीतलहर
तापमान में कमी के पहले 48 घंटों तक प्रदेश के सरगुजा संभाग के एक दो जिलों में शीतलहर चलने अथवा शीतलहर जैसी स्थिति बने रहने की संभावना है. गुरुवार को सबसे कम तापमान बलरामपुर में 8.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सर्वाधिक तापमान सुकमा में 30.6 डिग्री दर्ज हुआ. रायपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री कम 28.8 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री कम 15.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 07:42 IST