Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़विष्‍णु देव साय.. ये सीएम नहीं नक्‍सलियों के माथे पर मंडराता काल...

विष्‍णु देव साय.. ये सीएम नहीं नक्‍सलियों के माथे पर मंडराता काल हैं… 190 नक्सली को टाटा-बाय-बाय

रायपुरः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का काल नजदीक आ गया है, ये हम नहीं बल्कि सुरक्षाबलों और पुलिस का एक्शन कह रहा है. राज्य की नवनिर्वाचित विष्णु साय की सरकार लगातार नक्सलियों पर प्रहार कर रही है. मौजूदा भाजपा की सरकार नक्सलियों के खात्मे पर जुटी हुई है और एक के बाद एक हमला कर रही है, जिससे यह तय हो चुका है कि अब ये सरकार नक्सलियों के लिए काल है… बीते कुछ महीनों में अलग-अलग हुए मुठभेड़ में सैकड़ों नक्सली मारे गए हैं. ताजा एनकाउंटर 22 नवंबर का है, जिसमें 10 नक्सलियों को मार गिराया है.

इस साल 190 से अधिक नक्सली ढेर
24 अगस्त को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जानकारी दी थी कि राज्य की नई सरकार में 14 बड़े नक्सलियों को मार गिराया गया है. बीते 18 नवंबर को भी नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें 5 नक्सली मारे गए, जिनपर 28 लाख रुपये का ईनाम था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस साल अब तक बस्तर संभाग में अलग-अलग मुठभेड़ों में 197 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. बता दें कि बस्तर संभाग में सात जिले कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा शामिल है. बता दें कि मौजूदा राज्य सरकार में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है.

7 अक्टूबर तक 800 से अधिक नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का खात्मा करने के लिए सुरक्षाबल जी-जान से लगे हुए हैं. साल 2024 में 7 अक्टूबर तक 802 नक्सली गिरफ्तार हो चुके हैं और 742 खुद सरेंडर भी कर चुके हैं. एक बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि मार्च 2026 तक उग्रवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. गृहमंत्री ने सीएम विष्णु साय की तारीफ भी की थी.

अप्रैल में राज्य का सबसे बड़ा एनकाउंटर
इसी साल अप्रैल में सुरक्षाकर्मियों ने कांकेर जिले में 29 नक्सलियों को मार गिराया था, जो कि उस वक्त राज्य में अबतक की सबसे बड़ी मुठभेड़ थी. जिसमें नक्सलियों के कई सीनियर कमांडर ढेर हुए थे. इसी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने शंकर राव को मार गिराया था. वह दंडकारण्य डिवीजन में नक्सलियों का सबसे बड़ा प्रभावशाली कमांडर था. शंकर राव अपने डिवीजन का मिलिट्री इंटेलिजेंस चीफ था और उसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

Tags: Chhattisgarh news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments