रायपुर. छत्तीसगढ़ से जल्द इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने वाली है. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द दुबई और सिंगापुर के लिए फ्लाइट सर्विस की शुरुआत होने जा रही है. हालही में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात की थी. रायपुर से जल्द दुबई और सिंगापुर के लिए फ्लाइट सर्विस को हरी झंडी मिल गई है. इसके बाद अब छत्तीसगढ़ की हवाई कनेक्टिविटी को और मजबूती मिल जाएगी. इसके अलावा अन्य शहरों के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की सहमति मिल गई है.
रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सौगात केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने दी है. जल्द ही रायपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस फ्लाइट सर्विस की शुरुआत होगी. ये सर्विस रायपुर से दुबई और रायपुर से सिंगापुर के लिए डायरेक्ट होगी.
रायपुर में कार्गो हब होगा डेवलप
रायपुर एयरपोर्ट पर जल्द ही कार्गो हब डेवलप करने का काम जल्द शुरू किया जाएगा. रायपुर एयरपोर्ट से रांची और पटना के लिए भी फ्लाइट सर्विस शुरू होने वाली है. केंद्र से इसे लेकर भी अनुमित मिल गई है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल पैसेंजर ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए रायपुर से सिंगापुर के बीच डायरेक्ट फ्लाइट की मांग की गई है. इसके अलावा रायपुर से दुबई के लिए सीधी उड़ानों की आवश्यकता पर चर्चा की गई है. इन मार्गों पर यात्री ट्रैफिक काफी अच्छा है, जिससे ये सेवाएं कमर्शियल रूप से लाभकारी साबित होंगी. हमारी मांग पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही इंटरनेशनल एयर सर्विस शुरू करने के प्रस्ताव पर सहमति जताई है.
ये भी पढ़ें: Milk Benefits: अब नहीं होगी दूध की कमी, 6 महीने तक स्टोर कर रख सकेंगे ये सुपरफूड
रायपुर से रांची और पटना के लिए भी शुरू होगी फ्लाइट
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्र से रायपुर और पटना के बीच फ्लाइट सर्विस शुरू करने की मांग की है. इस पर केंद्रीय विमानन मंत्री से अनुमति मिल हई है. अब छत्तीसगढ़ से बिहार और झारखंड के बीच भी एयर कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
Tags: Chhattisgarh news, Dubai, Flight service, Raipur news
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 13:11 IST