Friday, November 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडाअच्छी खबर : नोएडा की कंपनी फारआई को मिला वेल्थ हुरून इंडिया...

अच्छी खबर : नोएडा की कंपनी फारआई को मिला वेल्थ हुरून इंडिया फ्यूचर यूनिकॉर्न अवार्ड

Tricity Today | Symbolic Image




Noida News : नोएडा की एक साफ्टवेयर कंपनी फारआई को बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में वेल्थ हुरून इंडिया फ्यूचर यूनिकॉर्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार लॉजिस्टिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है। फारआई के संस्थापक गौतम कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी लॉजिस्टिक क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर बनाती है। उनके सॉफ्टवेयर का प्रयोग देश-विदेश की कई अग्रणी लॉजिस्टिक कंपनियां करती हैं।

लास्ट माइल लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन श्रेणी में मिला पुरस्कार

गौतम कुमार ने बताया कि फारआई को “लास्ट माइल लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन” श्रेणी में पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उनकी टीम की कड़ी मेहनत, समर्पण और नवाचार का प्रमाण है। हुरून इंडिया के सह-संस्थापक अनस रहमान ने कहा कि भारत को सबसे पहले सफल यूनिकॉर्न के लिए ग्रीडिंग एरिया के रूप में उभरा है। हमारा मानना है कि फारआई अगली बड़ी सफलता की कहानियों में से एक बनेगी।

ई-कॉमर्स, खुदरा और लॉजिस्टिक क्षेत्र में हो रहा साफ्टवेयर का उपयोग 

फारआई के सॉफ्टवेयर का उपयोग ई-कॉमर्स, खुदरा और लॉजिस्टिक क्षेत्रों में किया जाता है। कंपनी के ग्राहकों में कई प्रमुख लॉजिस्टिक कंपनियां शामिल हैं। सॉफ्टवेयर के माध्यम से वैश्विक डिलीवरी परिदृश्यता को बदलने, व्यवसायों को अधिक स्मार्ट, तेज और अधिक कुशलता से डिलीवरी करने के लिए सशक्त बनाया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments