ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग।
विस्तार
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले की ग्राम पंचायत ऐमागिर्द में आवासीय क्षेत्र में संचालित फैक्ट्रियों और पावरलूम को लेकर भीम सेना ने मोर्चा खोलते हुए संबंधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। बुरहानपुर तहसीलदार रामलाल पगारे को सौंपे गए ज्ञापन में भीम सेना ने मांग की है कि पंचायत का लोधीपुरा क्षेत्र आवासीय क्षेत्र है, लेकिन इसके बावजूद वहां कई फैक्ट्रियां और पावरलूम संचालित हो रहे हैं। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए और इन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
भीम सेना इसलिए कर रही विरोध
भीम सेना ने ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी इलाकों में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों और पावरलूम को लेकर कार्रवाई की मांग की है। भीम सेना के अध्यक्ष सचिन गाढ़े और अन्य समाजजनों ने बताया कि ग्राम पंचायत ऐमागिर्द के वार्ड नंबर 7 का इलाका आवासीय क्षेत्र है। यहां प्लॉट कॉलोनाइजर द्वारा रहवास के लिए बेचे गए थे, लेकिन कॉलोनाइजर ने अवैध रूप से इन प्लॉटों को फैक्ट्रियों और पावरलूम संचालित करने वालों को भी बेच दिया। इस कारण वहां के रहवासियों को मशीनों की तेज आवाज और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों और परिवारों के लिए यह माहौल असहनीय बन गया है। उन्होंने कहा कि पहले भी इस मामले की शिकायत तहसीलदार न्यायालय में की गई थी।
ये हैं प्रमुख मांगें
तहसीलदार बोले- कार्रवाई के लिए भेजा
तहसीलदार रामलाल पगारे ने बताया कि राष्ट्रपति के नाम संबोधित विभिन्न समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन भीम सेना द्वारा सौंपा गया है। इसे आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।