Tricity Today | लक्ष्मी सिंह और शिव हरी मीणा ने स्थल का व्यापक निरीक्षण किया
Noida News : नोएडा पुलिस ने सेक्टर-104 हाजीपुर मार्केट के आसपास गंभीर ट्रैफिक समस्याओं को देखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सीपी लक्ष्मी सिंह और अपर पुलिस आयुक्त शिव हरि मीना के नेतृत्व में किए गए निरीक्षण के बाद मार्केट के सामने सड़क पर होने वाली सतह पार्किंग पर दोबारा प्रतिबंध लगाया जाएगा।
सीपी समेत कई अधिकारीयों ने किया निरीक्षण
बुधवार को नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और शिव हरी मीणा ने स्थल का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद, एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण में पाया गया कि मार्केट के आसपास लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई है। नए निर्णय के तहत मार्केट के सामने रेडलाइट पर लगने वाले जाम को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा। वाहनों को सर्विस लेन के दोनों तरफ पार्क किया जाएगा। इसके अलावा, मार्केट के सामने की सर्विस लेन को वन-वे किया जाएगा।
नाले के काम को जल्द होगा पूरा
अपर पुलिस आयुक्त शिव हरी ने बताया कि मार्केट में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। गाड़ी में बैठकर शराब पीने वालों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नोएडा प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित कर मार्केट के निकट बन रहे नाले के काम को जल्द पूरा कराया जाएगा। व्यापारी संगठनों, आरडब्लूए और स्थानीय लोगों से भी परामर्श किया जाएगा। बाजार से सटी सर्विस लेन को पैदल जोन में परिवर्तित करने की भी योजना है। स्थायी और अस्थायी वेंडर लाइसेंस की भी सघन जांच की जाएगी।