Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडाSamsung और IIT Bombay की ऐतिहासिक पार्टनरशिप : डिजिटल हेल्थ और एआई...

Samsung और IIT Bombay की ऐतिहासिक पार्टनरशिप : डिजिटल हेल्थ और एआई में आएगी नई क्रांति, उभरती टेक्नॉलजी को ले जाएगी ऊंचाइयों तक

Tricity Today | Samsung और IIT Bombay के बीच MOU सिग्न




Noida News : तकनीकी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट (SRI) नोएडा ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। यह पार्टनरशिप डिजिटल स्वास्थ्य, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और उभरती टेक्नॉलॉजी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की क्षमता रखती है।

जॉइंट रिसर्च प्रोजेक्ट्स को मिलेगा नया मार्ग

दोनों संस्थानों के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (MOU) सिग्न हुआ। जिससे जॉइंट रिसर्च प्रोजेक्ट्स के लिए एक नया मार्ग बनेगा। इस पार्टनरशिप के तहत आईआईटी बॉम्बे के छात्रों और संकाय को पांच वर्षों तक सैमसंग इंजीनियरों के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिलेगा। सैमसंग के प्रबंध निदेशक क्यूंगयुन रू ने इस सहयोग की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “यह साझेदारी उद्योग विशेषज्ञता और अकादमिक उत्कृष्टता के बीच एक शक्तिशाली संगम है, जो नवाचार और प्रतिभा विकास के नए द्वार खोलेगी।”

शिक्षकों को उद्योग से जुड़ने के मिलेंगे नए अवसर

यह समझौता न केवल जॉइंट रिसर्च पेपर्स  के प्रकाशन को बढ़ावा देगा, बल्कि ज्ञान के आदान-प्रदान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आईआईटी बॉम्बे के एसोसिएट डीन (आरएंडडी) प्रो. उपेंद्र वी. भंडारकर ने इस पहल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “हम छात्रों और शिक्षकों के लिए उद्योग से जुड़ने और अनुसंधान के नए अवसर तलाशने में सक्षम होंगे।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments